बुधवार, 29 मार्च 2017

‘तंत्र ’ तो रंगीनियों में मस्त है


‘तंत्र ’ तो रंगीनियों में मस्त है ,
‘लोक’ है बदहाल ,बेहद पस्त है .
तन भले ही हो गया सन्यस्त है ,
मन विकारों से अभी तक ग्रस्त है .
खुद से मिलने की नहीं फुर्सत उसे ,
आज का हर व्यक्ति इतना व्यस्त है .
देखकर कीमत न चौंकें मान्यवर ,
इसमें ‘सुविधा-शुल्क’ भी विन्यस्त है .
रहनुमाओं लूट लो जी भर इसे ,
देश इसका हो चुका अभ्यस्त है .
‘शम्स’ की आँखों में सपने हैं अभी ,
वो नए कल के लिए आश्वस्त है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें